4800 mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ आ गया Nokia का नया स्मार्टफ़ोन कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

इस फरवरी 2024 में कम्पनी एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन भारत में पेश करने के तैयारी में है, जिसका नाम Nokia XR21 है,

इसके लीक सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की यह इसमें 6GB रैम और 4800 mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा,

Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 695 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा

यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आयेगा जिसमे मिडरेंज ब्लैक और पिने ग्रीन कलर शामिल होंगे

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 6GB और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे

Nokia XR21 में 6.49 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 406ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है

यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 550 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा.

Nokia के इस फ़ोन में 4800 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा

Nokia XR21 के रियर में 64 MP + 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जायेगा

यह फ़ोन भारत में 3 जुलाई 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹51,190 से शुरू हो जाएगी.

रेगुलर अपडेट के लिए तुरंत नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक और टेलीग्राम ग्रुप लिंक को ज्वॉइन करें |