भारत में Tata कंपनी के Cars को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है, खास करके Tata Tiago कार को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है

अब Tata कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Tata Tiago CNG Automatic को भी लॉन्च हो गया है।

Tata Tiago CNG Automatic को Tata Motors ने भारत में 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

Tata Tiago CNG Automatic में हमें XTA, XZA+, XZA+ Dual Tone, XZA NRG जैसे 4 वेरिएंट देखने को मिलता है।

Tata Tiago CNG Automatic कार के प्राइस के बारे में बताएं तो इस कार की शुरुआती कीमत 7 लाख 90 हजार रुपए है वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.80 लाख रुपए है।

Tata Tiago CNG Automatic Engine की बात करें तो हमें इस कार में Tata के तरफ से 1.2L की  3-सिलेंडर, Revotron पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है।

यह इंजन 73 bhp का पावर और साथ ही 95 Nm का Torque जेनरेट करता है। इस कार में हमें 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन देखने को मिलता है

Tata Tiago CNG Automatic में हमें स्पोर्टी हैडलाइट साथ ही LED DRLs, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।

7″ Touchscreen Infotainment System, Charging Port, Dual Front Airbags, Automatic Headlamps, ABS, EBD जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है।

रेगुलर न्यूज़ अपडेट के लिए चैनल को ज्वाइन करें ताकि कोई भी नई खबर आए तो आप तक सबसे पहले पहुंचे|