Royal Enfield classic 350 के 2024 वेरिएंट ने मचाया तहलका, इतने शानदार फीचर और कीमत

भारतीय बाजार की सबसे पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की है बाइक भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट और 15 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

यह बाइक 350 सीसी के स्टेटमेंट में आने वाली एक बहुत धाकड़ बाइक है

यह बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 2,20,136 लाख रुपए है. और दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,23,229 लाख रुपए है

और इसकी सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 2,54,631 लाख रुपए है.

इसमें 349.34 सीसी का फोर स्ट्रोक का एयर ऑयल कूल्ड इंजन के साथ स्पार्क सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है.

जो की 20.21 ps की पावर और 6100 आरपीएम की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है और इसकी मैक्स टॉर्क 27 Nm के साथ 4000 आरपीएम की मैक्स स्टॉक जनरेट करता है.

इस बाइक में 13 लीटर की टंकी दी जाती है और उसके साथ यह 41 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है.

इसमें आगे की तरफ 41 mm के टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ पीछे की ओर ट्विन ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया है

रेगुलर अपडेट के लिए तुरंत नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक और टेलीग्राम ग्रुप लिंक को ज्वॉइन करें