Jawa 350 ने मचाया मार्किट में तहलका जाने इसके शानदार फीचर, जाने पूरी जानकरी

जावा 350 भारतीय मार्केट में अपने धाकड़ लुक के साथ मार्केट में बेहद तहलका मचा रही है.

यह बाइक साडे 300 सीसी के असाइनमेंट में आने वाले एक लाजवाब बाइक हैजो कि भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,46,081 हजार रुपए है. और यह बाइक मैं ब्लैक, मैचस्टिक ऑरेंज, और सबसे पसंद किया जाने वाला मेहरून कलर भी उपलब्ध है.

जावा 350 को पावर देने के लिए इसमें 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का लिक्विड गोल्ड इंजन दिया जाता है.

इस इंजन की मैक्स पावर 22.57 के साथ और 28.1 Nm की मैक्स टॉर्क पावर को यह इंजन जनरेट करता है.

बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.और इस शानदार इंजन के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर की बताई गई है.

इस बाइक में 13 लीटर की टंकी दी जाती है जो की 30 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज निकाल कर देती है.

जावा 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Royal Enfield Classic 350, Honda CB350, Triumph Speed 400, Harley Davidson X440 जैसी बाइक से होता है |

रेगुलर अपडेट के लिए तुरंत नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक और टेलीग्राम ग्रुप लिंक को ज्वॉइन करें