TVS Ntorq 125 के धाकड़ फीचर कर देंगे आपको हैरान, जानिए इसकी कीमत और शानदार माइलेज

यह स्कूटी 125cc के सेगमेंट में आने वाली बहुत धाकड़ स्कूटी है. इस स्कूटी में बहुत से नए टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाते हैं. जो आपको एक बेहतरीन राइड देते हैं.

इस स्कूटी के कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट 99,761 हजार रुपए है. और इसके टॉप वैरियंट 1,21,749 लाख रुपया है

और यह स्कूटी 12वीं कलर विकल्प के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है. इस स्कूटी का कुल वजन 118 kg का है.

इसमें बेहद से फंक्शन दिए  हैं. जैसे की ,डिस्प्ले  के अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट,नेवीगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,

इस स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें सामने की और 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर,फॉर स्टॉक फ्यूल इंजेक्टेड,एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन इस्तेमाल किया गया है.

और यह इंजन इसको 10.5 Nm @ पर 5500 rpm की टॉर्क पावर जेनरेट करके देता है. इस इंजन की मैक्स पावर 9.38 PS के साथ @ 7000 rpm की मैक्स पावर को सपोर्ट करता है.

TVS की स्कूटी के सस्पेंशन एंड ब्रेक की बात करे तो सामने की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ टॉगल लिंक गैस फिल्टर हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है

और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ नियंत्रित किया गया है.

रेगुलर अपडेट के लिए तुरंत नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक और टेलीग्राम ग्रुप लिंक को ज्वॉइन करें