Google Latest Update
दोस्तों जानते हैं कि गूगल 2024 के चाहने वाली महीने में किन-किन ऐप को और किन-किन गूगल की सर्विस को हमेशा के लिए बंद करने वाला है|
Google Latest Update: दोस्तों गूगल की तरफ से पापुलर सर्विस गूगल टीवी को बंद किया जा रहा है इस सर्विस को आज से करीब चार-पांच साल पहले सन 2020 में लॉन्च किया गया था इस सर्विस को शुरुआत में काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया गया था लेकिन वक्त गुजारने के साथ गूगल टीवी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सका ऐसे में गूगल की तरफ से गूगल टीवी को बंद किया जा रहा है और गूगल 2024 के जनवरी महीने के शुरुआत में गूगल टीवी को पूरी तरह से बंद करने वाला है आपको हम बता दे की गूगल टीवी के साथ गूगल प्ले मूवीज और टीवी ऐप को लिंक कर दिया गया था मतलब की गूगल ने गूगल प्ले मूवीस एंड टीवी के डाटा को गूगल टीवी पर शिफ्ट कर दिया था|
गूगल टीवी को प्ले स्टोर से हटा दिया गया
Google Latest Update: गूगल की तरफ से जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक गूगल टीवी प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन यह ऐप मौजूदा वक्त में एंड्रॉयड टीवी चुनिंदा केबल बॉक्स और कई वेब सर्विस पर उपलब्ध है| हालांकि इस सर्विस का इस्तेमाल अभी भी नहीं किया जा रहा है| गूगल की तरफ से सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी दी गई है रिपोर्ट की मां ने और जानकारी के अनुसार अगर आपने गूगल प्ले मूवीस और टीवी का इस्तेमाल करते रहे हैं तो यह एंड्रॉयड टीवी पर मौजूद अभी नहीं होगा लेकिन इसके यूट्यूब और गूगल टीवी पर एक्सेस किया जा सकेगा|
कब हो रही है यह सर्विस बंद?
दोस्तों जानकारी के अनुसार गूगल टीवी की यह सर्विस 17 जनवरी से बंद हो रही है इससे पहले भी गूगल की तरफ से कई सारे एप्स को बंद किया जा चुका है यह पहली बार नहीं है कि गूगल की तरफ से सर्विस को बंद किया जा रहा है इनमें से गूगल प्लस गूगल प्ले म्यूजिक गूगल हेलो गूगल सर्विस भी शामिल है| इन सारी सर्विसों को गूगल ने बंद कर दिया है और अब 17 जनवरी से गूगल ने अपनी यह सर्विस भी बंद करने का ऐलान कर दिया है|
दोस्तों गूगल ने साल 2020 में गूगल टीवी प्लेटफार्म को इंट्रोड्यूस किया था इस ऐप को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने प्ले मूवीस एंड टीवी के मोबाइल ऐप को गूगल टीवी मोबाइल ऐप में मार्च कर दिया था दोस्तों अक्टूबर महीने में गूगल में एंड्रॉयड टीवी पर इसके नाम पर बदलाव किया और उसके बाद ही है अपने काम करना बंद कर दिया था|
दोस्तों पिछले कुछ हफ्तों से इस ऐप को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बना रहा था इस ऐप पर क्लिक करने पर यूजर्स एंड्राइड टीवी सॉफ्टवेयर पर पहुंच जाते थे और गूगल ने इसे आखिरकार इस सर्विस को बंद करने के ऐलान कर दिया है कंपनी ने बताया है कि जनवरी में 17 तारीख को प्ले मूवीस एंड टीवी को बंद कर दिया जाएगा|
गूगल ने यह जानकारी सपोर्ट पेज पर दी है
गूगल कंपनी ने कई प्लेटफार्म पर इस ऐप को रिमूव कर दिया है वैसे ही यह ऐप एंड्राइड टीवी चुनिंदा केबल बॉक्स पर भी अभी अवेलेबल है लेकिन इसे एक्सेस नहीं किया जा सकेगा गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करते हुए इसकी जानकारी दी है|
Google Latest Update:
गूगल ने पोस्ट में यह बताया है कि इन बदलाव के साथ गूगल प्ले मूवीस एंड टीवी एंड्राइड टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा हालांकि आपको बता दे कि आप अपने खरीदे टाइल्स को एंड्रॉयड टीवी डिवाइस गूगल टीवी डिवाइस गूगल टीवी मोबाइल एप और यूट्यूब पर एक्सेस कर सकेंगे तो यह बात हमारे लिए फायदा कारक है|
अगर किसी भी केबल बॉक्स में अगर इसका ऑप्शन मिलता भी है तो वह आने वाले दिनों में नहीं मिल सकता इस पर क्लिक करने पर यूजर्स सीधे यूट्यूब पर पहुंच जाएंगे और जब गूगल मूवीस पर लोग क्लिक करेंगे तब इसका एक्सेस गूगल मूवीस नहीं परंतु गूगल यूट्यूब पर चला जाएगा|
Google Latest Update:
तो दोस्तों यह थी जानकारी जो गूगल ने सपोर्ट पेज पर अपलोड की है और दोस्तों गूगल आने वाले समय में काफी ज्यादा सर्विस नहीं लेगा और पुरानी सर्विस को बंद भी करने वाला है तो ऐसी जानकारी के लिए हमारे bapukhabar.com पर बने रहे|
अगर जानकारी अच्छी लगे तो हमारे पेज को रिव्यू देना ना भूले और कमेंट करना ना भूले