Today Top 5 Latest News In India (24 May 2024)

Today Top 5 Latest News In India (24 May 2024)

क्वालिफायर-1 हारकर भी SRH बन सकती है चैम्पियन

Today Top 5 Latest News In India
Today Top 5 Latest News In India

Today Top 5 Latest News In India (24 May 2024) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब फाइनल में एंट्री कर चुका है. क्वालिफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास खिताब जीतने का अब बड़ा मौका है. उसे आज (24 मई) क्वालिफायर-2 खेलना है. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

इस मैच में हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी. ऐसे में एक बार फिर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के पास खिताब जीतने का मौका है. हैदराबाद टीम इस बार खिताब जीतती है, तो वह इतिहास रच देगी. वह आईपीएल इतिहास में ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी, जो क्वालिफायर-1 हारने के बावजूद खिताब जीतने में कामयाब रही हो. इससे पहले आईपीएल इतिहास में यह उपलब्धि सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही हासिल की है.

छठे चरण में 58 सीटों पर होगी वोटिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Today Top 5 Latest News In India

दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया है. राजधानी की सभी सीटों के अलावा इस चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी.

16 साल की काम्या ने लहराया परचम पिता के साथ किया माउंड एवरेस्ट फरह

Today Top 5 Latest News In India

झारखंड की 16 साल की काम्या कार्तिकेयन ने एवरेस्ट फतह कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है. टाटा स्टील फाउंडेशन की पर्वतारोही काम्या ने 20 मई को दिन में 12:35 बजे एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहराया. काम्या के साथ उनके पिता एस कार्तिकेयन भी शामिल थे. बेटी ने पिता को पीछे छोड़ते हुए एवरेस्ट के शिखर पर पहले कदम रखा.

पुणे कार हादसे में नया मोड़, आरोपी का दावा- ड्राइवर चला रहा था कार

Today Top 5 Latest News In India

पुणे कार हादसे में नया ट्विस्ट सामने आया है. नाबालिग आरोपी ने दावा किया है कि पोर्श कार उसका फैमिली ड्राइवर चला रहा था. नाबालिग के दोस्तों ने भी ड्राइवर द्वारा कार चलाए जाने की बात कही है. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने भी अपने पहले बयान में गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है. आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने भी पुलिस को कहा था कि गाड़ी उसका बेटा नहीं बल्कि हमारा फैमिली ड्राइवर चला रहा था.

पति कराता था दूसरों से शादी पत्नी गहना और पैसे समेट हो जाती थी फ़रार…

Today Top 5 Latest News In India

पति कराता था दूसरों से शादी, पत्नी गहना और पैसे समेट हो जाती थी फरार… ऐसे खुली पोल !

अलीगढ़ में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसमें पति और पत्नी दोनों मिलकर दूसरों को शादी कराने के बहाने चूना लगाते थे. पति पहले अपनी ही पत्नी की शादी दूसरे लोगों से करता था. उसके बाद पत्नी शादी के अगले दिन ही घर में रखे जेवरात और पैसे लेकर वहां से फरार हो जाती थी. ऐसी ही कई शादियां इस गैंग ने कराई. लेकिन अलीगढ़ में इस गैंग का खुलासा तब हुआ, जब एक ही कॉलोनी के रहने वाले दो लोगों की शादी इस गैंग ने कराई.

इस गैंग के सदस्यों ने दो लोगों से अपनी ही पत्नियों की दूसरी शादी कराई थी और खुद उस शादी में बिचौलिए बन गया. शादी करने के बाद आरोपी समान और जेवरात लेकर लुटेरी दुल्हनों के साथ लेकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं दूसरी ओर लुटेरी दुल्हन गैंग ने अलीगढ़ में हड़कंप मचा रखा था.

Read More : Amit Shah Interview : अगर BJP को नहीं मिला बहुमत, तो क्या होगा प्लान B? Amit Shah ने दिया ये जवाब !

1 thought on “Today Top 5 Latest News In India (24 May 2024)”

  1. I just wanted to express my gratitude for the valuable insights you provide through your blog. Your expertise shines through in every word, and I’m grateful for the opportunity to learn from you.

    Reply

Leave a Comment