TPEML IPO Details In Hindi : 8000 करोड़ से 16000 करोड़ रुपए छूटने का प्लान, EV मार्केट में TPEMPL की 73% हिस्सेदारी
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टरों के लिए एक सुनहरा मौका आने वाला है और खासकर जो इन्वेस्टर्स IPO मैं इनवेस्ट करते हैं उन लोगों के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है | जिन जिन इन्वेस्टरों को Tata Technologies आईपीओ नहीं लगा था वह सब टाटा के इस नए TPEML IPO में अप्लाई कर सकते हैं| Tata Group अपनी New इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड(TPEM) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की तैयारी कर रहा है| अगले 12 से 18 महीनो में Tata कंपनी अपने TPEML IPO की पेशकश कर सकती है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tata Group इसके जरिए 1-2 बिलियन डॉलर यानी कि रुपए 8000 करोड़ से 16000 करोड़ से ज्यादा जूताने का प्लान बना रही है | हालांकि Tata कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है | 3 महीने पहले Tata Group की अन्य कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आया था, जिसके जरिए कंपनी ने 3042.51 करोड रुपए जुटाए थे |
TPEML IPO Details In Hindi : टाटा टेक्नोलॉजी के सफल आईपीओ के बाद Tata Group के और एक नई कंपनी का आईपीओ जल्द आ सकता है | कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड(TPEM) का आईपीओ आ सकता है| यह Tata Motors की सब्सिडियरी कंपनी है | टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को Nexon EVऔर Tiago Ev मॉडल के पीछे का दिमाग कहा जाता है |
कब आ सकता है TPEML IPO :
TPEML IPO अगले 12 से 18 महीने के बीच लॉन्च हो सकता है| कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 1 से 2 बिलीयन डॉलर जूताने का प्रयास करेगी | इससे एक बात तो साफ है कि Tata Group EV सेक्टर में बहुत आक्रामक तरीके से आने वाले सालों में बढ़ाने का विचार बना रही है|
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि TPEML IPO कब तक आएगा , हालांकि यह कहा जा रहा है कि वित्त वर्ष 25 या 26 में कंपनी आईपीओ लॉन्च कर सकती है | मौजूदा स्थितियों इलेक्ट्रिक स्टॉक के पक्ष में है | आपको बता दे Tata Motors टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में एक बिलियन डॉलर के निवेश कर सकता है | टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को लेकर पहली बार तब चर्चा शुरू हुई थी जब कंपनी ने जनवरी 2023 में टीपीसी से 1 बिलीयन डॉलर का फंड जूटाया था | ऐसे में अगर TPEML IPO आता है तो कंपनी के लिए अपनी योजनाओं को तेजी से आगे ले जाने के लिए अच्छा खासा फंड मिल सकता है | Tata Motors के शेर के प्राइस में भी पिछले कुछ हफ्तों से काफी आगे चला है|
तो दोस्तों यह थी आज की खबर अगर TPEML IPO आया तो क्या आप इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहेंगे ? और दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि शेयर बाजार और अन्य जानकारी की रेगुलर और लेटेस्ट अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचे |
Read More : Platinum Industries Limited IPO : निवेश का सुनहरा अवसर या सावधानी से लेने का फैसला?