Vivo X100 And Vivo X100 Pro Review in hindi ; मार्केट में तबाही मचाने से पहले जानले सारी स्पेसिफिकेशन और कीमत
आगए ही दो फोन्स सारे मोबाइल मार्केट में खलबली मचाने जी हा, आप सही पढ़ रहे है Vivo कंपनी वालो ने दो सानदार फोन्स मार्केट में लॉन्च करे हे। Vivo X100 और Vivo X100 Pro इसके दो वेरिएंट है।
जिसमे आपको बढ़िया प्राइस में स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जायेंगे। Vivo X100 सीरीज की प्राइस ₹63,999 और Vivo X100 Pro की कीमत ₹89,999 है. दोनो को आप Vivo की ऑफिशियल साइट से प्रीबुक कर सकते है ।
Vivo X100 series price in India
Vivo X100 series की कीमत की बात करे तो RAM के हिसाब से अलग अलग प्राइस ही है। Vivo X100 सीरीज के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रूपये है। वही इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रूपये है।आपको बतादे को इसकी sales 11 जनवरी से शुरू हो चुकीं हैं। और इसको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके आप लोग प्री–बुकिंग भी करवा सकते है।
Vivo X100 Series Specifications
Vivo X100 सीरीज में कई सारे स्पेक्फिकेशन आपको देखने को मिलेंगे जिसमे, डिसप्ले प्रोसेसर, कैमरा,स्टोरेज और डिजाइन और कलर।
Vivo X100 सीरीज में डिसप्ले की बात करे तो इसकी डिस्प्ले में आपको 6.78 -इंच का एमोल्ड 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है,जिसमे 3000 नीइट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेंगी।Vivo X100 सीरीज में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Vivo X100 सीरीज फोन में आपको प्रोसेसर बहुत ही अच्छा प्रोवाइड किया गया है। इस फोन में आपको ऑक्टा कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर मिलता है ।
इस फोन में आपको ग्राफिक्स के लिए Mali -G720 GPU दिए जाने की बात लिस्टिंग में सामने आई है। गुगल प्ले कंसोल पर Vivo X100 स्मार्टफोन में Android 14 सपोर्ट करेगी।स्क्रीन की बात करे तो यह 1260× 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन बताया गई हे जो 560DPI सपोर्ट करेगी।
Specifications | Details |
Display | 6.78 inch |
Processor | 4nm Mediatek Dimension 9300 |
Storage | 12GB/256GB & 16GB/512GB |
Main Camera | 50MP Ultra Wide angel |
Selfie Camera | 32MP |
Battery & Charging | 5,000mAh & 120W |
Colors | White, orange, blue and black |
Refresh Rate | 120Hz |
Connectivity | 5G, Bluetooth 5.4,NFC,NavIC,OTG & USB Type C |
Vivo X100 Display
Vivo X100 सीरीज में डिसप्ले ऐसे बहुत ही बाडिया दिया गया ही इस स्मर्टफोन में डिसप्ले साइज 6.78 इंच का दिया गया ही जो की बाकी फोन्स के कंपेयर में बहुत ही बाडिया हे । इसमें स्क्रीन की बात करे तो 1260× 2800 रिजॉल्यूशन बताई गईं है।और इसमें 560 DPI सपोर्ट करेगी।
Vivo X100 camera
Vivo X100 सीरीज में आपको जिस ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमे OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन ) सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX920 VCS बायोनिक मेन कैमरा और इसमें आपको 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 100x के साथ 64MP Zeiss सुपर- टेलीफोटो कैमरा शामिल हे।
Vivo X100 processor
Vivo X100 सीरीज में अगर बात करे प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको ऑक्टा कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर मिलता है। और इसमें आपको वीवो की नई V3 इमेज चीप और G 720 GPU के साथ जोड़ा गया है।
Vivo X100 Battery & Charging
Vivo X100 सीरीज फोन की बैटरी 5,000 mAh की प्रोवाइड की जाती है और साथ ही साथ इसमें आपको 120W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है ।
Vivo X100 series Colors and Designs
Vivo X100 फोन में एस्ट्रॉयड ब्लैक और स्टार्गेज ब्लू कलर ऑप्शन में पेश कर दिया गया है।बात करे इसको डिजाइन की, तो यह एक बहुत ही आकर्सित डिजाइन बनाया गया है जो आप दिए गए Vivo X100 सीरीज फोन्स के फोटोज और विडियोज में देख हो सकते हो ।
Vivo X100 series launch date in India
Vivo X100 सीरीज के लॉन्च डेट 11 जनवरी से ही इसकी सेल शुरु ही चुकी है।
तो आप भी अगर इस स्मार्टफोन को बाय करना चाहते हो तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके बाय कर सकते हो।
Read More ; Tecno camon 30 Specifications , Launch Date And Price Details In Hindi