Bandhan Bank: आखिर क्यों गिरते ही जा रहे बंधन बैंक के शेयर, 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे

Bandhan Bank Share: बंधन बैंक का 52 हफ्तों का न्यूनतम लेवल 172.75 रुपये है. बुधवार को बैंक के शेयर 173.85 रुपये पर बंद हुए हैं. यह गिरावट 5 अप्रैल से ही जारी है.

यह गिरावट बंधन बैंक (Bandhan Bank) के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष (Chandra Shekhar Ghosh) के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से ही जारी है.

उन्होंने 5 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह इसी साल 9 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे

यह ऐलान बैंक के शेयरों पर बहुत भारी पड़ा. बैंक के शेयर 5 अप्रैल को 197.40 रुपये पर बंद हुए थे. लगभग 2 हफ्तों में ही बैंक का शेयर 12.15 फीसदी गिर चुका है.

फिलहाल बैंक का शेयर अपने इस आंकड़े से लगभग 100 रुपये नीचे ट्रेड कर रहा है.

एनएसई पर इसका 52 हफ्तों का हाई 272 रुपये है.

रेगुलर अपडेट के लिए तुरंत नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक और टेलीग्राम ग्रुप लिंक को ज्वॉइन करें