Curved डिस्प्ले वाला Infinix का ये स्मार्टफ़ोन हुआ 2000 सस्ता, जल्द उठाये फायदे का लाभ
जैसा की आप सब जानते होंगे इन्फिनिक्स अपने परफॉरमेंस से भरपूर और बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट के वजह से भारत में जानी जाती है
हालही में कम्पनी ने अपना एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन भारत में लांच किया था जिसका नाम Infinix Zero 30 5G है
बात करें Infinix Zero 30 5G Offer के बारे में तो यह फ़ोन जब लांच हुआ था तब इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹23,999 थी,
लेकिन इस समय फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे डील में यह फ़ोन 2000 सस्ता होकर मात्र ₹21,999 में मिल रहा है
Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.6GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है,
Infinix Zero 30 5G में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 388ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है
यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, साथ ही इसे Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है.
Infinix के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है
Infinix Zero 30 5G के रियर में 108 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है,