अगले हफ्ते तीन IPO ओपन होंगे:प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स और भारत हाईवेज InvIT में निवेश का मौका

इसमें प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड और भारत हाईवेज InvIT शामिल हैं। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹235.32 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 13,761,225 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 फरवरी से 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹429 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹329 करोड़ के 23,169,014 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 फरवरी से 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे।

भारत हाईवेज InvIT इस IPO के जरिए ₹2,500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 250,000,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 फरवरी से 1 मार्च तक बोली लगा सकेंगे

रेगुलर न्यूज़ अपडेट के लिए चैनल को ज्वाइन करें ताकि कोई भी नई खबर आए तो आप तक सबसे पहले पहुंचे|