Maruti Suzuki eVX SUV : मारुती सुजुकी लॉन्च कर रहा हे अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कैसे होंगे फीचर्स?

Maruti Suzuki eVX SUV :

Maruti eVX SUV: मारुति की इलेक्ट्रिक कार देगी तगड़ी रेंज, सिंगल चार्ज में भागेगी 550 किलोमीटर
Maruti Suzuki eVX SUV

भारतीय कार बाजार में कई कंपनी होने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच कर दिया है लेकिन के भारत की सबसे बड़ी कर सेलर कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च नहीं किया है पर अब भारत की सबसे बड़ी कर सेलर्स कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने जा रहा है| भारत की सबसे बड़ी कर सेलर्स कंपनी में से एक यह कंपनी है जो मारुति सुजुकी है| और मारुति सुजुकी की हर एक गाड़ी एक से बढ़कर एक है| पर दोस्तों अभी तक इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं किया है| पर दोस्तों अब यह गाड़ी लांच करने जा रहा है और माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सबसे सस्ती और हाई स्पीड और हाई परफॉर्मेंस देने वाली है|

दोस्तों मारुति सुजुकी कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी Maruti Suzuki eVX SUV  गाड़ी जो की इलेक्ट्रिक है उसका मॉडल दिखाया था| पर मारुति सुजुकी ने इसकी लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में कुछ भी बताया नहीं था लेकिन हम आपको इसके लॉन्च प्राइस और क्या होने वाले हैं फीचर्स यह सब हम आपको बताने वाले हैं|

When Maruti Suzuki Launch its First Electric Car ?

दोस्तों जानकारी के अनुसार पता लगाया गया है कि मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2024-2025 के फाइनेंशियल ईयर में लॉन्च कर सकती है| मारुति सुजुकी कंपनी काफी समय से अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करने पर अपना ध्यान लगा रही है| मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम Maruti eVX SUV रखा है| इस कर को कई बार ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया है| इस कर का प्रोडक्शन मारुति सुजुकी के हंसलपुर गुजरात की फैक्ट्री में किया जा रहा है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Maruti Suzuki eVX SUV
Maruti Suzuki eVX SUV

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेकर सुजुकी कॉरपोरेशन ने गुजरात सरकार के साथ 2022 के मार्च महीने में मेमोरेंडम किया था| इस एग्रीमेंट में मारुति सुजुकी कंपनी गुजरात के हंसलपुर प्लांट में 3100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी| अभी तक इस प्लांट में कितनी कर मैन्युफैक्चरिंग होगी वह अभी तक सामने नहीं आया है| लेकिन आने वाली मारुति सुजुकी के इलेक्ट्रिक गाड़ी की काफी सारी डिटेल्स लीक हो चुकी है|

 

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कर में क्या-क्या होगा खास?

मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि इस गाड़ी में हाई परफार्मेंस आएगा| और साथ-साथ में हाई परफार्मेंस और हाई स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलेगा| इसमें  60kWh का बैट्री पैक मिलने वाला है| मार्केट में मिलने वाले रिपोर्ट के अनुसार यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की रेंज काट सकती है| यह इलेक्ट्रिक सुव कर नए प्लेटफार्म पर बन रही है|

Maruti Suzuki eVX SUV
Maruti Suzuki eVX SUV

Maruti eVX SUV  की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को इसी हाइट में लाया गया था| इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की हाइट 1.6 मीटर है और इसकी चौड़ाई 1.8 मीटर है और इसका  व्हीलबेस  2.8 मीटर का है|

 

किसके साथ होगा मुकाबला?

भारत में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कर लांच होने के बाद इसका मुकाबला Mahindra XUV400, MG ZS EV और हुंडई की आने वाली इलेक्ट्रिक क्रेटा के साथ होगा|

Maruti eVX SUV  का डिजाइन

दोस्तों मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कर के डिजाइन के बारे में बात करें तो उसके कॉन्सेप्ट मॉडल की डिजाइन से यह मॉडल पूरी तरह से अलग होने वाला है|

इस गाड़ी के पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले होरिजेंटल एलईडी लाइट बार मिलेंगे और इसमें एक हाय माउंटेड टॉप लैंप, शार्क फन एंटीना और एक स्लो टेरेस मिलता है| इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्क्ववयर-का व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैड्डिंग मिलती है और इसमें इंच का एलॉय व्हील मिलेगा| इसकी लंबाई लगभग 4300 mm , चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1600 mm हो सकती है|

साइड और रियल प्रोफाइल कैसे होंगे?

मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई यह इलेक्ट्रिक सुव गाड़ीका साइड प्रोफाइल भी देखने में तगड़ा हो सकता है| इसमें डायमंड कट मशीन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं| जो दिखने में जोरदार और मस्त है| कर का पिछला हिस्सा अलग ही लेवल का है और इसमें भविष्य में आने वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियों के हिसाब से तैयार की गया है|

 

तो दोस्तों आज हमने देखा कि मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी कब लांच कर रही है और क्या होने वाला है इसका फीचर्स तो दोस्तों ऐसे ही मजेदार न्यूज़ देखने के लिए हमारी वेबसाइट bapukhabar.com पर विजिट करते रहिए|

Upcoming Electric Cars in india in 2023 : 2023 की सबसे अछि कार आने वाली है,

Leave a Comment