Esconet Technologies IPO : जानिए आईपीओ भरना चाहिए या नहीं, क्या है कंपनी डीटेल्स?

Esconet Technologies IPO : यह आईपीओ 33.6 लाख शेरों का पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इशू है और इस यीशु के जरिए कंपनी 28 करोड़ रुपए की मांग की है|

Esconet Technologies का आईपीओ सभी लोगों के लिए 16 तारीख से खुल चुका है| यह आईपीओ कोई भी व्यक्ति भर सकता है | Esconet Technologies IPO में इन्वेस्टमेंट करने की लास्ट डेट 20 फरवरी है| कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के माध्यम से 28 करोड रुपए जुटाना और से एसएमई प्लेटफार्म पर शेरों को सूचीबद्ध करना है| चलिए अब जानते हैं कंपनी की डिटेल्स,

Esconet Technologies IPO
Esconet Technologies IPO

Esconet Technologies कंपनी के बारे मे

2012 में स्थापित Esconet Technologies , उच्च प्रदर्शन सुपर कंप्यूटिंग समाधान, डाटा सेंटर सुविधा, स्टोरेज सर्वर,  नेटवर्क सुरक्षा और वर्चुलाइजेशन आईटी आवश्यकताओं को पूरा करने के व्यवसाय में लगी हुई है|

अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ी खबरें पाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो जाए ताकि अगर कोई भी खबर आए तो आप तक सबसे पहले पहुंचे !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Esconet Technologies IPO
Esconet Technologies IPO

Esconet Technologies IPO : इंडस्ट्री ओवरव्यू

दबाव के अनुसंधान और विकास में सुपर कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग और जैव प्रौद्योगिकी को अपने से पूर्वानुमानित अवधि के दौरान बाजार की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है ग्लोबल सुपर कंप्यूटर बाजार के 10.5% की प्रभावशाली सीएजीआर से बचने और 2033 के अंत तक 19 अरब डॉलर के मूल्यांकन तक पहुंचाने का अनुमान है जो 2023 में 7 अरब डॉलर से अधिक है|

Esconet Technologies IPO size

Esconet Technologies कंपनी ने 33.6 लाख शेरों का पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू किया है और इशू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 28 करोड रुपए प्राप्त करना है|

Esconet Technologies IPO
Esconet Technologies IPO

Esconet Technologies IPO price band

Esconet Technologies अपने शेर 80-84 रुपए प्रति शेर की पेशकश कर रही है और इन्वेस्टर एक लौट में 1600 शेरों के लिए बोली लगा सकते हैं|

Esconet Technologies का वित्तीय प्रदर्शन

सितंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी ने 71.4 करोड रुपए का राजस्व और 3.05 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था|

ऑफर के ऑब्जेक्ट्स

सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त शुद्ध आई का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में निवेश और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा|

Esconet Technologies IPO
Esconet Technologies IPO

लीड मैनेजर और रजिस्टर

कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स इस यूके लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्टर है|

इशू स्ट्रक्चर

ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत इन्वेस्टरों के लिए, खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% गैर संस्थागत इन्वेस्टरों के लिए आरक्षित है|

Esconet Technologies IPO
Esconet Technologies IPO

इंर्पोटेंट डेट

Esconet Technologies IPO 16 फरवरी को खुलकर 20 फरवरी को बंद होगा इसका फाइनल अलॉटमेंट 21 फरवरी को किया जाएगा कंपनी के शेर 23 फरवरी को से nse और bse में लिस्टेड ए होंगे|

Esconet Technologies gmp

गैर सूचीबद्ध बाजार में कंपनी के शेर ₹40 के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं|

शेयर बाजार में अपना इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले हम सिर्फ आपको इनफॉरमेशन दे रहे हैं अपने रिस्क पर अपना इन्वेस्टमेंट करें

 

Leave a Comment