Jana small finance bank ipo : आ गया है एक नए आईपीओ जानिए पूरी जानकारी , इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं या नहीं ?

Jana small finance bank ipo : इंडियन शेयर मार्केट में आज एक नए आईपीओ आया है जिसका नाम Jana small finance bank है | यह आईपीओ 9 फरवरी को सदस्यता के बाद बंद होने वाला है यह आईपीओ मार्केट में अच्छे छल का संकेत दे रहा है|

7 फरवरी को एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ ओपन हो रहा है और 9 फरवरी को सदस्यता के लिए खुला होगा | Jana small finance bank ipo का प्राइस बैंड 393 से 414 रुपए प्रति शेयर तक किया गया है| Jana small finance bank के शेरों को BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाने वाला है|

Jana small finance bank ipo
Jana small finance bank ipo

 

Jana small finance bank कंपनी इस आईपीओ के जरिए 570 करोड प्राप्त करेगी| इसमें यह कंपनी 462 करोड रुपए के 1.12 करोड़ इक्विटी शेयर के फ्रेश इशू की जारी करेगी और OFS के जरिए यह कंपनी 108 करोड रुपए के 26.08 लाख शेरों की मांग करेगी| Jana small finance bank के शेरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी 2024 को किया जा सकता है और इस शेर का लिस्टिंग 14 फरवरी 2024 को होने वाला है

आईपीओ भरने में कितना होगा इन्वेस्टमेंट?

अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो 393 से 414 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 36 शेरों का एक लोट आपको खरीदना होगा | इसके लिए रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 4904 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा जबकि ज्यादातर 13 लौट यानी 193752 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा हाय नेटवर्क वाले इसमें कम से कम 208656 और अधिकतम 998568 रुपए का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं |

शेयर मार्केट के रेगुलर अपडेट के लिए तुरंत नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक और टेलीग्राम ग्रुप लिंक को ज्वॉइन करें | आपकी इन्वेस्टमेंट की गई कंपनी के रेगुलर न्यूज़ अपडेट के लिए चैनल को ज्वाइन करें ताकि कोई भी नई खबर आए तो आप तक सबसे पहले पहुंचे|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Jana small finance bank ipo
Jana small finance bank ipo

किसके लिए कितना शेयर रिजर्व?

Jana small finance bank ipo के एक्सिस कैपिटल लिमिटेड , आइसीआइसीआइ सिक्योरिटी लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है | जबकिkfin technologies limited इस इश्यू का रजिस्टर है | इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी , QIB के लिए 50% और हाई नेटवर्क के लिए 15 फ़ीसदी हिस्सा रिजर्व है |

ग्रे मार्केट का क्या है संकेत ?

Jana small finance bank ipo का जीएमपी आज 66 रुपए प्राइस बैंड से ज्यादा दिख रहा है ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेर 15.94% के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं ऐसे में इस कंपनी के शेर ₹480 पर लिस्ट हो सकता है |

इसके अलावा आज दो और आईपीओ खुले हैं चीन पर इन्वेस्टर अपना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिन के नाम Rashi Peripherals Limited और Capital Small Finance Bank Limited हैं | यह दोनों आईपीओ भी अप्लाई के लिए 9 फरवरी को खुल जाएंगे |

Jana small finance bank ipo
Jana small finance bank ipo

एंकर इन्वेस्टर से जुटाए  इतने पैसे

आईपीएल खुलने से पहले Jana small finance bank ने 6 जनवरी को 17 एंकर इन्वेस्टरों से 166.95 करोड रुपए जुटाए | किस कंपनी ने 17 एंकर इन्वेस्टर को 414 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड 404 रुपए प्रति शेयर पर 4032588 इक्विटी शेयर आवंटित किया गया है और इन शेरों का फेस वैल्यू ₹10 का रखा गया है|

नोट – शेयर बाजार में किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले अपना इन्वेस्टमेंट अपने रिस्क पर ले इसमें हम कोई भी तरह की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं हम सिर्फ आपको जानकारी दे रहे हैं और अपना निवेश सोच विचार के अपने रिस्क पर ले |

अगर आपको यह इनफॉरमेशन अच्छी लगी हो तो शेयर बाजार के ज्यादा जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि शेयर बाजार में आने वाली नई खबरें अब तक सबसे पहले पहुंचे|

EVOQ Remedies Latest News : सिर्फ दो साल में यह शेर बना देगा करोड़पति, जानिए क्या है कंपनी डीटेल्स और कंपनी का पूरा एनालिसिस

Leave a Comment