Top 5 Latest News In India In Hindi (18 May 2024)

Top 5 Latest News In India In Hindi

हार्दिक पर लगा 30 लाख का जुर्माना BCCI ने 1 मैच का लगाया बैन

Top 5 Latest News In India
Top 5 Latest News In India

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को करारा झटका लगा है. पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है. वे आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है. इसके साथ ही उन पर 30 लाख का जुर्माना भी लगा है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के हर खिलाड़ी पर या तो 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है या फिर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जो भी कम हो.

स्वाति के साथ मारपीट मामले में हिरासत में लिए गए बिभव कुमार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Top 5 Latest News In India
Top 5 Latest News In India

AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थोड़ी देर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है.

RCB VS CSK TATA IPL 2024

Top 5 Latest News In India
Top 5 Latest News In India

नेट्स में बॉलिंग प्रैक्टिस करते नजर आए धोनी

क्या RCB के खिलाफ ‘माही’ को बॉलिंग करते हुए देखना चाहते हैं आप?

RCB vs CSK नॉकआउट मैच में बॉलिंग करेंगे धोनी? प्रैक्टिस करते आए नजर

IPL 2024 में Mahendra Singh Dhoni को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिली है. अब Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच नॉकआउट मुकाबले से पहले CSK के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें नेट्स प्रैक्टिस के दौरान MS Dhoni को गेंदबाजी करते हुए देखा गया.

वीडियो में टीम के नेट सेशन के दौरान महान विकेटकीपर बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए देखा गया. ऐसे में फैंस को लगने लगा है कि वह आगामी मैच में सरप्राइज दे सकते हैं.

कमेंट कर बताइए – क्या RCB के खिलाफ ‘माही’ को बॉलिंग करते हुए देखना चाहते हैं आप?

 

MI  vs  LSG IPL 2024

Top 5 Latest News In India
Top 5 Latest News In India

अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका, गब्बर की तरह मनाया जश्न

MI vs LSG | IPL 2024 | अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका, गब्बर की तरह मनाया जश्न

इस सीजन Arjun Tendulkar पहली बार मैदान में उतरे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. यहां तक अर्जुन को पहले ही ओवर में लगभग विकेट मिल गया था, जिसके बाद उन्होंने जोर-शोर से जश्न मनाया लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी.

अर्जुन तेंदुलकर ने मार्कस स्टोइनिस के सामने एक के बाद एक शानदार डिलीवरी फेंकी. एक गेंद पर मार्कस स्टोइनिस मात खा गए, गेंद पैड्स में जाकर लगी. अर्जुन ने जोर-शोर से अपील की, जिसके बाद अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. लेकिन स्टोइनिस ने इसके लिए रिव्यू ले लिया, जिसमें साफ दिखा कि स्टोइनिस नॉटआउट थे. इस ओवर में अर्जुन और स्टोइनिस के बीच आंखों में जंग देखने को भी मिली

गजब! सिर्फ 12.5 लाख रुपये में होंडा सिविक को बना दिया लेम्बोर्गिनी

Top 5 Latest News In India
Top 5 Latest News In India

यूट्यूबर ने ‘जुगाड़’ के जरिए ऐसा ‘इनोवेशन’ किया कि होंडा सिविक को लेम्बोर्गिनी में बदल दिया और यह सब करने का खर्च केवल 12.5 लाख रुपये बताया गया है. गुजरात में रहने वाले यूट्यूबर तन्ना धवल ने ये कमाल किया है. एक वीडियो में उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को दिखाया है. होंडा सिविक से लेम्बोर्गिनी बनी इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

 

Leave a Comment