Vivo ने लॉन्च किया हे Vivo X Fold 3 Pro, आइये जानते हे क्या खास हे इस मोबाइल में !

Vivo X Fold 3 And Vivo X Fold 3 Pro Detail In Hindi  

Vivo X Fold 3,  Vivo X Fold 3 Pro से पर्दा उठ गया है। चीनी ब्रांड ने अपने तीसरे जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इस सीरीज को फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है। इससे पहले के दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन केवल चीन में ही लॉन्च हुए थे। वीवो के इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन एक जैसा ही है लेकिन इनके फीचर्स में काफी अंतर है। यही नहीं, X Fold 3 को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Price in India

Vivo X Fold 3 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256 GB की कीमत CNY 6,999  है, जो लगभग 80,000 रूपये के बराबर है। और 16GB + 256जीबी वेरिएंट कीमत CNY 7,499 है,जो लगभग 87,800 रूपये के बराबर हैं।

इसके शीर्ष वेरिएंट 16GB + 512 GB कीमत CNY 7,999 है, जो लगभग 93,600 रूपये के बराबर है। चीन में Vivo X Fold 3 को दो कलर  ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है वे फेदर व्हाइट और थीं विंग ब्लैक।

Specification  Details 
Display  2200 × 2480 pixel 
Frunt Cameras  32 megapixel + 32 megapixel
Back Cameras  50 megapixel+ 50 megapixel + 50 megapixel 
Processor  Snapdragon 8 Gen 3
Storage  12GB  + 256GB & 16GB + 512GB
OS Android (OriginOS 4)
Battery & Charging  5,700 mAh & 100W
Refresh Rate  120Hz
Colors  Feather White, Thin Wing Black
Release Date 26 March 2024

 

Vivo X Fold 3 specification 

इस  सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB LPDDR5 RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज फीचर मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल 5,700mAh की बैटरी के साथ 100W USB Type C वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन Android 14 पर बेस्ड Origin OS के साथ लॉन्च हुए हैं।

Vivo X Fold 3 Display 

Vivo X Fold 3 सीरीज के दोनों मॉडल में 8.03 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है, जो OLED पैनल का बना है। यह डिस्प्ले 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका रेजलूशन 2748 x 1172 पिक्सल है। इनमें 6.53 इंच का सेकेंडरी OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro

वीवो के ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन सर्कुलर रिंग डिजाइन वाले कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि उनके ये फोल्डेबल फोन इंडस्ट्री के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। प्रो मॉडल में IPX8 और स्टैंडर्ड मॉडल में IPX4 वाटर रेसिस्टेंट फीचर मिलता है।

Vivo X Fold 3 Camera

कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें मुख्य कैमरा 50MP का हो सकता है, साथ ही 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी हो सकता है। कवर और मेन डिस्प्ले दोनों में 32-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसे पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5,500mAh की बैटरी दे सकती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X Fold 3 Processor 

कंपनी कन्‍फर्म कर चुकी है कि Vivo X Fold 3 प्रो मॉडल में क्‍वॉलकॉम का सबसे पावरफुल स्‍नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। दोनों फोल्‍डेबल फोन्‍स में 16 जीबी रैम होगी। ये 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज और 1 टीबी स्‍टोरेज मॉडल में आ सकते हैं।

Vivo X Fold 3 Battery & Charger 

इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल 5,700mAh की बैटरी के साथ 100W USB Type C वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन Android 14 पर बेस्ड Origin OS के साथ लॉन्च हुए हैं।

Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 launch Date in India 

हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 सीरीज को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो नए हैंडसेट्स हैं – Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro। अब यह कंपनी इसके वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

Vivo X Fold 3 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा, इस फोन में 7.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और तीन रियर कैमरे हैं। यह फोन Android 12 पर चलता है और इसमें 12GB और 16GB रैम के दो वेरिएंट्स हैं। Vivo X Fold 3 में 256GB और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज है।

Read More : OnePlus Nord CE 4 5G Details In Hindi : भारत में 8GB RAM और 5500mAh  बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Leave a Comment