India Latest News(15-05-2024) ,भारत में पिछले 24 घंटो में क्या हुआ है?

India Latest News (15-05-2024)

BCCI ने मांगे टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन, किसे मिलनी चाहिए जिम्मेदारी?

India Latest News
India Latest News

India Latest News : BCCI ने हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. भारतीय पुरुष सीनियर टीम के मौजूदा हेड राहुल द्रविड़ हैं, जिनका कार्यकाल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा. राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है, जिसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है. BCCI ने सोमवार की देर रात हेड कोच के उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किए हैं. पद के लिए उम्मीदवार 27 मई, सोमवार को शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे. आपके अनुसार से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी किसे मिलनी चाहिए?

क्या बात है! गोलगप्पे बेचने वाले की बेटी बनी टॉपर, 10वीं में हासिल किए 99.72%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
India Latest News
India Latest News

गुजरात बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में वड़ोदरा के एक पानीपूरी वाले की बेटी ने 99.72% अंक हासिल कर टॉप किया है. होनहार बिटिया की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. प्रकाश कुशवाहा 25 साल से पानी पूरी बेचकर परिवार चला रहे हैं. उनकी बेटी पूनम ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. पूनम डॉक्टर बनना चाहती है.

मालदीव ने फैलाए हाथ, भारत ने दिखाया बड़ा दिल! बजट में दी 5 करोड़ डॉलर की मदद

India Latest News
India Latest News

मालदीव के साथ रिश्तों में आई खटास के बीच भारत ने फिर बड़ा दिल दिखाया है. पर्यटन के मोर्चे पर झटका खा चुके मालदीव के हाथ फैलाने पर इंडिया की ओर से उसके बजट में मदद की गई है. देश ने सहयोग का संदेश देते हुए वहां (मालदीव) के वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के सरकारी बॉण्ड की मियाद एक और साल के लिए बढ़ा दी है. भारतीय उच्चायोग की ओर से इस बारे में सोमवार को जानकारी दी गई. आधिकारिक बयान में बताया गया कि SBI ने मालदीव के वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी पांच करोड़ यूएस डॉलर के सरकारी बॉन्ड की मियाद एक और वर्ष के लिए बढ़ा दी है. बजट से जुड़े समर्थन हासिल करने के मालदीव सरकार के विशेष अनुरोध पर अवधि बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है.

₹87000 के पेमेंट पर मिला ₹1 का कैशबैक भड़के यूजर ने लगा दी कंपनी की क्लास

India Latest News
India Latest News

देश में UPI और डिजिटल ट्रांजेक्शन एप ने लोगों के पेमेंट के तौर तरीकों में बड़ा बदलाव किया है. एक के बाद एक कई एप डिजिटल पेमेंट सेक्टर में उतरे. इन सभी ने शुरुआत में कस्टमर्स को लुभाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कैशबैक और ऑफर्स की झड़ी लगा दी थी. एक बार जब यूजर्स को उनके एप के इस्तेमाल की आदत हो गई तो ये कैशबैक और ऑफर्स गायब हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ क्रेड एप का इस्तेमाल करने वाले एक गुरुग्राम के यूजर के साथ. उन्होंने 87000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट क्रेड के जरिए किया. इसके बदले में उन्हें कंपनी से सिर्फ 1 रुपये का कैशबैक मिला है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखकर कंपनी की फजीहत करवा दी. शख्स ने लिखा, ‘ 87,000 का क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान किया और क्रेड से ₹1 का महा कैशबैक प्राप्त मिला. क्रेड के साथ डेटा साझा करना बंद करने और सीधे बैंक पोर्टल से भुगतान करने का समय आ गया है.’

रायबरेली में राहुल गांधी ने बनवाई दाढ़ी, बदला लुक

India Latest News
India Latest News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली पहुंचे और पूरे दिन जनसभाओं को संबोधित किया उसके बाद कांग्रेस नेता दाढ़ी बनवाते नजर आए. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की गई हैं. तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- ‘चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है. हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं.’

सलमान खान को माफ करने को तैयार बिश्नोई समाज, पूरी करनी होगी ये शर्त

India Latest News
India Latest News

लमान खान इन दिनों अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब एक्टर को लेकर खबर है कि बिश्नोई समाज काला हिरण केस में उन्हें माफ करने के लिए तैयार हो गया है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने बिश्नोई समाज से एक्टर को माफ करने की अपील की थी. इसके बाद बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का एक बयान सामने आया है. इसमें वे कहते हैं- ‘सलमान खान वो खुद समाज को प्रस्ताव दे कि मैं माफी मांगना चाहता हूं. फिर वे मंदिर के सामने आकर माफी मांगे तो समाज उसे माफ कर सकता है. लेकिन उन्हें मंदिर के सामने आकर शपथ लेकर कहना होगा कि ऐसा गलत काम कभी नहीं करूंगा और मैं हमेशा पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा करूंगा. ऐसा होता है तो विचार किया जा सकता है.’

Read More :- Share Market Crash : इजरायल ने किया ईरान पर पलटवार, शेयर बाजार में भारी गिरावट के संकेत

1 thought on “India Latest News(15-05-2024) ,भारत में पिछले 24 घंटो में क्या हुआ है?”

Leave a Comment