Tata Avinya Car Review In Hindi ; Best SUV Car in India

Tata Avinya Car Review In Hindi : आज हम देखने वाले हे सभी विशेषताएं, रेंज,और लॉच डेट ,प्राइस ,सब कुछ आपको हमारे आर्टिकल में ही बढ़िया इनफॉर्मेशन मिल जायेगी।

इस कार की सबसे अच्छी बात यह ही ये कार एक प्योर इलेक्टिक कार ही और यह कार एक बार चार्जिंग करने से 500 km तक का फासला तय कर सकती है ।और इसको चार्जिंग करने के सिर्फ 30 में से भी कम समय मे चार्ज हो जाती है।

Tata Avinya Car Review In Hindi
Tata Avinya Car Review In Hindi

इस कार को टाटा ग्रुप वालो ने लॉन्च किया ही तो इसकी सेफ्टी के बारे में आपको पता ही होगा की टाटा ग्रुप अपने सभी कार यूजर्स को बढ़िया सेफ्टी और बढ़िया फिचर्स वाली केयर ही बनाते है। इसका बड़ा फायदा हमारे पर्यावरण को होगा क्योंकि यह एक पूरे इलेक्ट्रिक व्हीकल हे तो हमारे भविष्य को देखते हुए यह कार बड़ा बदलाव लlसकती है ।और बात करे ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को भी बड़ा प्रगति करने का मौका मिलेगा ।

Tata avinya Design And style 

Tata ग्रुप ऑफ कंपनी ने इस कार को बढिया कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइन एंड स्टाइल किया ही जो अन्य इलेक्ट्रिक कार से डिफरेंट लुक देता है और कार के कंपेरिजन में स्टाइल में भी अपना दबदबा रखा है  

Tata Avinya एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV हे जिसे पांच यात्रियों के लिए डिजाइन एंड स्टाइल किया गया है।यह एक एलईडी हेडलाइन, एक बड़ी ग्रील और  एक बढ़िया चिकना प्रदिश करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Tata Avinya Car Review In Hindi
Tata Avinya Car Review In Hindi

इस कार में डिजाइन में सबसे बड़ी लुक जो देती है यह इसको लाइट्स हे जो की “T” आकार की ही जो शाम के नजरे को एक प्रोफेशनल बना देती है । अगर इस कार को आप एंड से देखेंगे तो एक बढ़िया छोटा कमरा  जैसा  आपको देखने को मिलेगा ।

इसकी डिजाइन में आपको इस कार के एंड जो सीटे दी गई ही। वो 90 डिग्री घूमती भी है।

Tata Avinya Electric SUV interior 

Tata Avinya के इंटीरियर को बढ़िया तरीके से प्लान किया गया है।जिसमे कार के एंड के स्टीयरिंग व्हील पर एक ब्लैक कलर की बड़ी  टच पेनल दिया गया है।इसी टच पेनल से कार के मैक्सिमम फीचर्स को हैंडल किया जा सकता है । और कार के अंदर डैशबोर्ड पर साइन बार दिया गया हे।इसके अलावा इसके इंटीरियर को कुल & calm ही रखा गया हे।जबकि इस कार में पर्सनॉलाइज्ड अनुभव के आधार पर हर हेडसेट पर स्पीकर दिए गई है।इस कार में आपको जान कर हेरानी होगी की हर सीट पर वॉइस कमांड असिस्टें के सुविधा दी गई है ।

Tata Avinya Fuel & performance 

Tata Avinya एक प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल कार ही जो की इलेक्ट्रिक बेस्ड ही।इस लिए इसमें कोई भी फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ेगी । Tata Avinya एक बार में चार्ज होने के बाद 500 km तक बिना रुके चल सकती है।  Tata Avinya को चार्ज करने का समय मात्र 30 में से भी कम है।

अगर बात करे इसके परफॉर्मेस की तो ये , Tata Avinya EV ऑटोमोटिव उद्योग में काफी कहर्चा पैदा कर रही है क्योंकि दावा किया गया ही को यह एकबार फुल चार्ज होने पर 500 से अधिक को प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

Tata Avinya Car Review In Hindi
Tata Avinya Car Review In Hindi

Tata Avinya Features

1.यह एक इलेक्ट्रिक SUV है।जिसे पांच यात्रियों के लिए डिजाइन किया है।

2.इसमें 90 डिग्री घूमने वाली सीटे है।

3.इसमें 12.8 इंच घूमने वाला इन्फोटेंनमेंट सिस्टम शामिल है।

4.इस कार के आगे और पीछे एक “T” आकार की ,पूर्ण लंबाई वाली क्षेतिज लाइट बार है।

Tata Avinya Features के मामले में सभी इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देती हे। क्यूंकि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इस कार को Gen3 आर्किटेक्चर पर डेवलप किया है। ये प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म टाटा की फिचर्स में आने वाली सभी गाड़ियों का आधर होगा. इसकी खास बात यह है की  ये अपने आप मैं काफी फ्लेक्सिबल है।  यह कार एंड के स्पेस के साथ साथ बैटरी सही जगह के भी काम आता है।

Tata Avinya EV SUV connectivity 

यह कार में सबसे स्पेशल बात यह ही की यह कार पूरी तरह से कनेक्टेड रहेगी। Tata motors ka focus car ke सॉफ्टवेयर पर ज्यादा है।ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग पर बेस्ड होगा ।

इस लिए इसमें कनेक्टेड कार के कई सारे फीचर्स होंगे ।

Tata Avinya Car Review In Hindi
Tata Avinya Car Review In Hindi

Tata Avinya EV SUV price 

Tata Avinya EV कार इसके फीचर्स के हिसाब से बढ़िया प्राइस में मार्केट में लॉच की जायेगी।इसको 30 लाख से 60 लाख तक भारतीय मार्केट में रखा  जाएगा ।

Tata Avinya launch date in India 

Tata Avinya जनवरी 2025 में मार्केट में ऑफिशियल लॉच कर दिया जाएगा । फिर इस Tata Avinya EV SUV को आप खरीद सकते हो।

तो में आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल में सभी जानकर मिल गई होगी धन्यवाद।

Read More : Hyundai Creta N Line: अगर आप भी कार लेने का सोच रहे हैं तो एक बार यह कार के बारे में जरूर जाने!

Leave a Comment